जांगिड़ ब्राह्मण समाज का पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्मेलन संपन्न,  38 जोडे बने हम सफर

On
जांगिड़ ब्राह्मण समाज का पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्मेलन संपन्न,  38 जोडे बने हम सफर


निवाई-अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील सभा व विकास समिति के तत्वावधान में श्री विश्वकर्मा मंदिर रेलवे स्टेशन रोड पर पंचम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें 38 जोडे हम सफर बने। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष बद्रीलाल जांगिड़ बिडोली, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष व पीपलू तहसील अध्यक्ष एडवोकेट हनुमानप्रसाद जांगिड़ रानोली, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार जांगिड़ बरवास, कार्यकारी जिला अध्यक्ष महेश जांगिड़ भरनी, सम्मेलन समिति अध्यक्ष महेंद्र सीलक दामोदरपुरा बासङा व निवाई तहसील अध्यक्ष नारायण भुरटिया ने दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष बद्रीलाल ने कहा कि समाज शिक्षित होगा तो हर क्षेत्र में आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। युवाओं को शर्म छोडक़र बिना झिझक आगे आना होगा तभी समाज का विकास होगा। जिला मिडिया प्रभारी कृष्णकुमार जांगिड़ पीपलू व सम्मेलन प्रवक्ता राजेश करीरिया ने बताया कि कार्यक्रम में समाज बंधुओं सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन मे भामाशाहों की ओर से  वर वधु के लिए उपहार व कन्यादान दिया गया। कार्यक्रम में बैंड बाजे के साथ दूल्हों की निकासी सफारी गाङी से श्री विश्वकर्मा मंदिर से रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए सम्मेलन स्थल पर पहुंची। सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर दूल्हों ने तोरण की रस्म अदा कर वर वधुओं ने एक दूसरे को वर माला पहनाई। उसके बाद विद्वान पंडितों द्वारा पाणिग्रहण संस्कार का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। पाणिग्रहण संस्कार के बाद आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ। मंच संचालन सियाराम जांगिड़ डिग्गी ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरिशंकर जांगिड, सवाईमाधोपुर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र भाङोती, तहसील सभा अध्यक्ष राधेश्याम जांगिड़ पालड़ी, हनुमान प्रसाद रानोली, डिग्गी महामण्डल अध्यक्ष सीताराम जांगिड़ लावा, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद बावङी, कोटखावदा तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण, सांगानेर तहसील अध्यक्ष चौथमल, जगदीश जयपुर, तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद थङोली, बरवाङा तहसील अध्यक्ष रतन टापुर, सम्मेलन समिति अध्यक्ष शंकर लाल झालुण्डिया, उनियारा तहसील अध्यक्ष नारायण बालीथल, नगरफोर्ट अध्यक्ष हनुमान जांगिड़, चाकसू तहसील अध्यक्ष द्वारका प्रसाद जांगिड़, रामपुरा तहसील अध्यक्ष ताराचंद ढुढीया, राजेश नोहटा, महेन्द्रए कोषाध्यक्ष घनश्याम बासड़ा, किशन टापुर, महामंत्री राजू झिलाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम हरभगतपुरा बांसवाड़ा, दिनेश कुंडा वाले, शंकरलाल, हनुमान, सूर्या, महामंत्री रामविलास चैनपुरा, मनीष बहकवा, सुरेश सिरोही, मुकेश किंवाड़ा, सत्यनारायण बिडोली, विकास समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद जांगिड़ जेतपुरा, मंदिर अध्यक्ष सुरेश खारीकुई, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज भांवता, शिवदयाल खण्डवा, महामंत्री केदार नारायण पीपलू, राधेश्याम, भंवरलाल, मखनलाल, रामप्रसाद मालपुरा, युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण जांगिड, अवधेश, गौरीशंकर लावा सहित जयपुर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, लालसोट, करौली, केकडी, दूदू व दौसा सहित अन्य स्थानों के समाज के लोग मौजूद थे।

Advertisement

Latest News

आरक्षण कम  नहीं होने देंगे यह मोदी की गारंटी आरक्षण कम नहीं होने देंगे यह मोदी की गारंटी
    टोंक-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से तुष्टिकरण की रही है। साल 2004 में
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी आज बारामती से नॉमिनेशन फाइल करेंगी; सुप्रिया सुले से होगा मुकाबला
टैबलेट पर रामलला का सूर्य तिलक देखकर पीएम नरेंद्र मोदी हुए भावुक
गुलाम नबी आजाद ने किया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, पार्टी ने अनंतनाग-राजौरी सीट से बनाया था उम्मीदवार
शिक्षा के नये पर्याय के रूप मे हुआ किड्स जोन इंटरनेशनल का उद्धघाटन 
वित्त मंत्री ने किया सीए अनिल अग्रवाल को सम्मानित
संभागीय आयुक्त एवं महानिरीक्षक अजमेर रेंज ने निवाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण