जिला कलेक्टर सीकर सौरभ स्वामी गुरुवार को जिले के मीडिया कर्मियों से हुए रूबरू

On
जिला कलेक्टर सीकर सौरभ स्वामी गुरुवार को जिले के मीडिया कर्मियों से हुए रूबरू


सीकर, । जिला कलेक्टर सीकर सौरभ स्वामी गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने शहर की वर्तमान समस्याओं और भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में वार्ता की।
 जिला कलेक्टर स्वामी ने इस अवसर पर कहा की वह राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्राथमिकता पर रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र आमजन राज्य सरकार की किसी भी योजना से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं एवं अन्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता पर रखते हुए समय पर स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे।
     इस दौरान जिला कलेक्टर स्वामी ने  जिले की मुख्य समस्याओं एवं भविष्य की कार्ययोजना पर बात करते हुए बताया कि नवलगढ़ रोड से पानी निकासी और नवलगढ़ पुलिया निर्माण, नानी बीड से संबंधित विकास कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और सभी विभागों के आपसी समन्वय के माध्यम से तय समय में पूर्ण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के अर्बन डवलपमेंट से संबंधित विकास कार्यों की कार्य योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। 
      जिला कलेक्टर स्वामी ने शहर में आवारा पशुओं की समस्या पर बात करते हुए बताया कि सरकार की नंदीशाला योजना के तहत गौशाला बनवाने सहित अन्य विकल्पों को संज्ञान में रखते हुए आवारा पशुओं की समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, एपीआरओ राकेश कुमार सहित समस्त  प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।

Tags:

Related Posts

Advertisement

Latest News

आरक्षण कम  नहीं होने देंगे यह मोदी की गारंटी आरक्षण कम नहीं होने देंगे यह मोदी की गारंटी
    टोंक-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से तुष्टिकरण की रही है। साल 2004 में
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी आज बारामती से नॉमिनेशन फाइल करेंगी; सुप्रिया सुले से होगा मुकाबला
टैबलेट पर रामलला का सूर्य तिलक देखकर पीएम नरेंद्र मोदी हुए भावुक
गुलाम नबी आजाद ने किया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, पार्टी ने अनंतनाग-राजौरी सीट से बनाया था उम्मीदवार
शिक्षा के नये पर्याय के रूप मे हुआ किड्स जोन इंटरनेशनल का उद्धघाटन 
वित्त मंत्री ने किया सीए अनिल अग्रवाल को सम्मानित
संभागीय आयुक्त एवं महानिरीक्षक अजमेर रेंज ने निवाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण